देहरादून
खबर का असर: ANM भर्ती प्रक्रिया आई जांच के दायरे में, दस दिन का अल्टीमेटम…
देहरादून: उत्तराखंड anm भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड टुडे की खबर का असर हुआ है, मामले में उत्तराखंड में एएनएम भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आयोग ने भर्ती में अनुसूचित जाति रोस्टर विवाद पर अनुसूचित जाति जांच के आदेश दिए हैं। आयोग के उपाध्यक्ष पीसी ‘ गोरखा ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर दस दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एएनएम की 824 पदों पर चल रही भर्ती में नियमानुसार अनुसूचित जाति का 19 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर के अनुसार नही लगाया गया है। विभाग ने जो भर्ती सूची जारी की है उसमें अनुसूचित जाति के 133 , जनजाति के 48 अन्य पिछड़ा वर्ग के 55 और शेष 555 अनारक्षित पद दर्शाए गए हैं। जो कि आरक्षण नियमावली रोस्टर के अनुसार 19 प्रतिशत भी पूरा नहीं है ।
आयोग को मिली शिकायत में कहा गया है कि सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति के लोगों को 19 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए । 824 पदों पर एएनएम की भर्ती में अनुसूचित जाति के 157 जनजाति के 33 अन्य पिछड़ा वर्ग के 155 , ईडब्ल्यूएस के 82 एवं शेष अनारक्षित 437 पदों के अनुसार भर्ती होनी चाहिए।
विभाग ने रोस्टर में अनुसूचित जाति के आरक्षण का पालन ठीक से नहीं किया। इस जाति के लोगों को 23 पदों से वंचित किया जा रहा है। आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने कहा कि आयोग को हल्द्वानी निवासी रवि कुमार का पत्र मिला है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अनुसूचित जाति कोटे को कम किया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

