देहरादून
Big Breaking: सीएम धामी का ऐलान, देहरादून में यहां बनेगी इंटरनेशनल स्पोर्टस यूनिवर्सिटी…
देहरादूनः उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सहीं प्रशिक्षण न मिल पाने से वह उस तरह से आगे नहीं बढ़ पा रहे है। ऐसे में खेल जगत में राज्य को एक अलग पहचान दिलाने के लिए सीएम धामी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम धामी ने कहा है कि स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। सीएम ने ये घोषणा राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए की है।
आपको बता दें कि परेड ग्राउण्ड, देहरादून स्थित बहुद्देशीय खेल सभागार में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। यह प्रतियोगित 07 से 14 दिसम्बर 2021 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी कृतसंकल्प है। स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। देहरादून में खेलों इंडिया स्टेट लेवल सेंटर और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार ओलंपिक और पैरालिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही भविष्य में उत्तराखंड, खेल प्रदेश के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। राज्य के हर ग्राम सभा में ’’स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखंड’’ योजना के अन्तर्गत ओपन जिम खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कटारिया को राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर’ बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें