देहरादून
बड़ी खबरः देहरादून मेयर पर जमकर बरसी सोनिया, सुनाई खूब खरी-खोटी, पूछा इतना पैसा कहां से कमाया?..
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर आ रही है। देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा के दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ है। ये हंगामा गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत ने किया है। उन्होंने राजेश्वरी कालोनी में स्वयं व जन सहयोग से बनाया गया गौतम बुद्ध पार्क की एनओसी निरस्त करने का कड़ा विरोध किया। साथ ही मेयर को खरी-खरी सुनाते हुए गंभीर आरोप भी लगाएं है। साथ ही प्रेस कॉफ्रेंस कर इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखने और आरटीआई लगाकर सभी जानकारियां मांगने की बात कही। इतना ही नहीं सोनिया आनंद ने कहा कि सुनील उनियाल गामा के पास इतना पैसा कहां से आया, इसका जवाब आपको देना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोनिया आनंद रावत ने बुधवार को देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा के दफ्तर पहुंचकर राजेश्वर नगर फेज वन में पार्क निर्माण के मामले पर खूब हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर ने नियमों को ताक पर रखकर पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी को निरस्त किया है। नगर निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मेयर को उन्हीं के दफ्तर में खूब खरी-खोटी सुनाई। जाते-जाते सोनिया आनंद ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब आप पार्क की एनओसी का जवाब नहीं, पेट्रोल पंप और जितनी भी संपत्ति आपने अर्जित की है, उन सबका जवाब देना।
बताया जा रहा है कि सोनिया आनंद के साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे। वहीं इसके बाद सोनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी को पत्र लिख मामले की शिकायत करने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि देहरादून में बुजुर्गों और बच्चों के घूमने के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए वह अपने धन से पार्क निर्माण करवा रही थी. इसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च कर डाले। लेकिन देहरादून मेयर ने पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी निरस्त कर दी। उन्होंने बताया कि पार्क में बकायदा नगर निगम का बोर्ड भी लगाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो-दो लाख रुपये लेकर जमीनों पर कब्जा करवाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने नगर निगम के तीन- चार पार्षदों पर जमीनों को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें