देहरादून
Big Breaking: आखिर हरक सिंह रावत ने किसे कहा वो मेरे बड़े भाई , उनके सात खून माफ…
देहरादून: उत्तराखंड में सियासी धमाल घमासान के बीच एक बार फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। हरक ने हरीश रावत और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कैबिनट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर चुटीले अंदाज में तंज कसते हुए कहा है कि वह दोनों मेरे भाई हैं और वह जो बोलेंगे उनके लिए सात खून माफ हैं। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चरणों में तो मैं नतमस्तक हूं। हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं भले ही वो कुछ सहन नहीं कर पाते हैं। वह अलग बात है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में हरक सिंह रावत और हरीश रावत की जुबानी जंग पर आखिरकार पूर्ण विराम लग गया है। हरक सिंह रावत ने खुद हरीश रावत से माफी मांग कर पिछले कई दिनों से चल रही इस लड़ाई को समाप्त करने के संकेत दे दिए हैं, हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि कांग्रेस में आने के लिए उनकी तरफ से यह माफी नहीं मांगी जा रही है। बल्कि हरीश रावत की उम्र और बड़े भाई होने के नाते वह उन्हें यह सम्मान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हरीश रावत ने हरक सिंह को कभी महापापी कहा तो कभी गुनहगार । ऐसे में हरक सिंह रावत की तरफ से भी उन पर प्रतिक्रिया दी गई। अब लगता है कि हरक सिंह रावत इस बयानबाजी से या तो थक गए हैं या वे हरीश रावत से बैर लेकर कांग्रेस में वापसी की राह बंद नहीं करना चाहते, जिसके कारण उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने इतना ही नहीं आगे कहते हुए कहा कि हरीश रावत मुझे आज चोर पापी कुछ भी कह दें लेकिन उनके लिए सात खून माफ हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
