देहरादून
Big Breaking: IAS, IPS के बाद अब इन अधिकारियों के होने जा रहे है तबादले, तैयार हो रही सूची…
देहरादून: प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। ऐसे में अब आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के बाद आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी सूची तैयार की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में प्रदेश में आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव को लेकर काफी लंबे समय से चल रहे प्रयास अब अंतिम चरण में है।
वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की जा चुकी है, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और यह आईएफएस अधिकारियों की इस सरकार में आखिरी तैनाती होगी। लिहाजा आपसी बातचीत के बाद नई जिम्मेदारियों को लेकर अंतिम सूची तैयार की जा रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही अगले 1 से 2 हफ्ते में आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में आई एफ एस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सूची पर अंतिम निर्धारण किया जा रहा है। हालांकि राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले काफी पहले ही होने थे लेकिन विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण इस सूची में देरी हुई है। उधर स्टेट फॉरेस्ट के पांच अधिकारियों को आईएफएस मिलने का भी भारत सरकार से इंतजार किया जा रहा था, ताकि सभी अधिकारियों के लिए एक साथ आदेश किया जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
