देहरादून
Big Breaking: बैकफुट पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, चुनाव लड़ने को लेकर आज कह दी ये बड़ी बात…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक ओर सियासी घमासान मचा हुआ है वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत 2022 में विधानसभा चुनाव न लड़ने के बयान से पलट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को हरक ने कहा कि विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर जो उन्होंने बयान दिया था, उसे मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, जिससे उन्हें दु:ख होता है। हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा तो चुनाव लड़ने की नहीं है। फिर भी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह इनकार नहीं करेंगे। चुनाव नहीं लड़ने के लिए उन्होंने कोई कसम नहीं खाई है।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक कार्यक्रम में शामिल होने ऋषिकेश आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पार्टी जिस सीट से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेंगी, वो उसी सीट से मैदान में उतरेंगे। हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक अपनी कोई तैयारी नहीं की है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले हरक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कहते हुए दिख रहे थे कि मां धारी देवी की कमस, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस वीडियो पर ही मीडिया ने जब सवाल किया तो हरक ने कहा कि उनका मन तो नही है लेकिन पार्टी अगर कहेगी तो वह चुनाव ज़रूर लड़ेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



