देहरादून
Big Breaking: सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों को दिया बड़ा तोहफा, की ये घोषणा..
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पकड़ मजबूत करने में लगे है। सीएम लगातार कई बड़ी घोषणा कर रहे है। आज उन्होंने होमगार्ड जवानों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने ये घोषणा सोमवार को उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर की है। उन्होनें आज कोरोना काल के दौरान होमगार्ड्स के जवानों द्वारा किये गए बेहतर कार्यों के लिए प्रदेश के सभी साढ़े 6 हजार जवानों को 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान देने की घोषणा करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी।
बता दें कि सीएम धामी उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी। साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में स्मृति पुस्तिका का विमोचन किया। इसके अलावा सीएम धामी ने साल भर में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवान की पत्नियों को 2 लाख के राहत चेक वितरित किए. उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. साथ ही जिला कमांडेट कार्यालय हरिद्वार और केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र थानो में नव निर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया। साथ ही 6 हजार रुपए प्रोत्साहन देने की घोषणा की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
