देहरादून
Big Breaking: घोषणाओं को अमलीजामा पहना रहें सीएम धामी, दी बजट की मंजूरी, इन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे ये काम…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम धामी जिस तरह योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं।वहीं अब घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद जारी है। इसके तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। ऐसे में वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद विकास कार्यों में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल में महिला छात्रावास के भवन निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 93 लाख, राजकीय महाविद्यालय पाबौ में महिला छात्रावास भवन निर्माण हेतु 3 करोड़ 85 लाख रुपए और व्यासी जल विद्युत परियोजना में पूंजीगत व्यय के लिए अंशपूंजी के रूप में 56 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पौड़ी जिले के विकासखंड बीरोंखाल की वेदीखाल (जीओवी) पंपिंग पेयजल योजना के लिए 22 करोड़ 85 लाख रुपए, देहरादून जिला के अंतर्गत मॉनसून अवधि में बाढ़ प्रभावित 8 कार्यों/क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु 19 करोड़ 21 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में सिविल जज न्यायालय के स्टाफ के आवासीय भवनों (टाइप 1 एवं 2) के निर्माण के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर (देहरादून) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पदों के सृजन हेतु भी स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र में चंपावत-खेतीखान मोटर मार्ग के किमी 2 में ट्रैक रूट निर्माण के लिए 99.45 लाख रुपए, लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 8 कार्यों हेतु 2 करोड़ 39 लाख रुपए और यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 5 निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 27 लाख रुपए जारी किए जाएंगे। वहीं, थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 7 निर्माण कार्यों के लिए भी 2 करोड़ 82 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें