देहरादून
Big Breaking: सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिल्ली, सियासी गलियारों में मची हलचल, जानिए वजह…
देहरादून: उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे से पहले अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर शाम को नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनके दिल्ली जाने के पीछे का क्या कारण है, इसको लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है। हालांकि, इस दौरे को चुनावी रणनीतियों के लिए पार्टी हाईकमान से मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में है और समय-समय पर विभिन्न विषयों पर चर्चा और मार्गदर्शन के लिए हमें दिल्ली आना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शाम एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री प्रदेश और चुनाव प्रभारी भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस रहे हैं। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड भाजपा संगठन स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों में बड़े नेताओं के बीच समन्वय की कमी दिखाई दे रही है। खबर यह भी है कि चुनाव प्रभारी की तरफ से भी हाईकमान को प्रदेश में तमाम व्यवस्थाओं को लेकर कुछ खास जानकारियां दी गई है। लिहाजा इन्हीं जानकारियों के कारण पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री से बातचीत करने जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके दिल्ली दौरे को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने इसे सामान्य दौरा बताते हुए सामान्य चर्चा के लिए दिल्ली जाने की बात कही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
