देहरादून
Big Breaking: विधानसभा सत्र में कांग्रेस का वॉक आउट, हरक ने दिया ये जवाब…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। सदन में आज दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरक सिंह रावत को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री हरक सिंह रावत से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा है। इस पर हरक सिंह रावत ने सदन को बताया कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। वहीं हरक सिंह रावत सीधे तौर पर विपक्ष पर निशाना साधाते हुए कहा कि मेरी आवाज कोई नई दबा सकता।
बता दें, साल 2020 में सदन में संसदीय मंत्री ने 10 लाख लोगों की रोजगार देने की कही थी। विपक्ष का आरोप है कि धामी सरकार सदन को गुमराह कर रही है। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने रोजगार को लेकर प्रश्न पूछा जिसपर श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा कि 7 लाख लोगों को नौकरी दी गई। 1 लाख 15 हजार से ज्यादा आउटसोर्स में नौकरी दी। उद्योगों में 5 लाख से ज्यादा को नौकरी दी गई। जबकि 8 लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड है। वहीं इसके साथ ही आज कांग्रेस सदन के भीतर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी।
दरअसल, बीते दिनों बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बाद से ही विपक्षी दल कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेस सदन में नियम 310 के तहत प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बावजूद इन्हीं लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। लिहाजा, सदन के भीतर कांग्रेस इस मुद्दे को नियम 310 के तहत प्रमुखता से उठाने की मांग करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें