देहरादून
Big Breaking: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिलेगी अब सम्मान पेंशन, आदेश जारी…
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन योजना का नाम बदल दिया है। अब इस योजना को सम्मान पेंशन योजना के नाम से जाना जाएगा। मंगलवार को राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी। योजना का नाम बदलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में लिखा है कि प्रदेश में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के प्रथम पीढ़ी के सभी जीवित विधिक उत्तराधिकारियों हेतु कुटुम्ब पेंशन योजना लागू की गयी है। अतः सम्यक् विचारोपरान्त उक्त सन्दर्भित शासनादेश के माध्यम से लागू “कुटुम्ब पेंशन” का नाम “सम्मान पेंशन” किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
आपको बता दें कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के लिए कुटुंब पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के पति/पत्नी पेंशन की राशि प्राप्त करने के हकदार होते है। लेकिन यदि पति या पत्नी की भी किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में कर्मचारी के वयस्क पुत्र और पिता पर पूर्ण रूप से आश्रित पुत्री( तलाकशुदा, व्यस्क, विधवा) पेंशन प्राप्त करने की हकदार हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले सीएम धामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों के प्रांतीय सम्मेलन में की कुटम्ब योजना का नाम बदलने की घोषणा का एलान कर चुके थे। इसके साथ ही सीएम ने हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाने की भी घोषणा की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
