देहरादून
Big Breaking: DGP ने इस चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल को किया निलंबित, ये है पूरा मामला…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां एक ओर जीरो टोलरेंस का दावा किया जाता है तो वहीं राजधानी देहरादून पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर एक लाख रुपये डिमांड करने का भ्रष्टाचार से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है। मामले में पुलिस डीजीपी अशोक कुमार ने आरोपों को संदेह के घेरे में पाते हुए सहसपुर के अधीन आने वाले धर्मावाला चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी और कॉस्टेबल त्रेपन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही एसएसपी देहरादून को चौकी प्रभारी धर्मा वाला को निलंबित करने और उन पर जांच करने के आदेश दिए थे जिसके बाद उन्हें निलंबित कर प्रभार भी किसी और को दे दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास नगर निवासी शिकायतकर्ता राकेश सिंह ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र दिया था। जिसमे उन्होंने धर्मावाला चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी के समक्ष एक ऑडियो क्लिप भी दिया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक धर्मावाला चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी और कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह द्वारा उनके खिलाफ न सिर्फ शराब तस्करी आरोप में फर्जी मुकदमा किया गया, बल्कि मारपीट कर उनके बड़े भाई को फोन करके एक लाख रुपये की डिमांड की गई। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑडियो क्लिप को संदेह के घेरे में लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने तत्काल ही आरोपित चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
