देहरादून
Big Breaking: मसूरी में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अचानक चलने लगे लात-घुसे, फिर…
देहरादून। पहाड़ो की रानी मसूरी की खूबसूरती फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। हाल में भी यहां एक फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जी हां यहां शूटिंग के दौरान जमकर लात घुसे चलने लगे। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता बिंदु राजपूत टीम के साथ मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं। अचानक ही शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा होता है कि बाउंसर्स के साथ कुछ युवा भिड़ने लगते हैं। बिंदु राजपूत के बीचबचाव करने पर मामला संभलता है। मारपीट की वजह अभी सामने नही आई है।
वहीं दूसरी ओर मसूरी में घोडा स्टैंड पर पालिका द्वारा कब्जा किये जाने का विरोध शुरू हो गया है। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी बूचड़खाने में अंग्रेजों के जमाने से स्थापित घोड़ा स्टैंड पर कब्जा किए जाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सुशील अग्रवाल और ग्रामीणों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका प्रशासन अपने निजी स्वार्थ के लिए घोड़ा स्टैंड पर कब्जा करा कर आंगनबाड़ी खोलने की योजना बना रहा है। जबकि पूर्व में घोड़ा स्टैंड के ऊपर वाले तल को षड्यंत्र के तहत कब्जा कर लिया गया ग्रामीणों ने कहा कि अग्रेजों के समय से स्थापित घोड़ा स्टैंड से ग्रामीण अपने घोड़े खच्चरों को गांव लाते और ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए घोड़ा स्टैंड पर कब्जा करना चाहते हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
