देहरादून
Big Breaking: देहरादून में भीषण अग्निकांड, रजाई गद्दे की दुकान- LPG गैस सिलेंडर में आग से मचा हड़कंप…
देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। रविवार को अजबपुर खुर्द (Dehradun Ajabpur Khurd) क्षेत्र में भीषण अग्निकांड हो गया। बताया जा रहा है कि माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में गैस सिलेंडर भी आ गया। धुएं के गुबार के बीच एक बड़ा धमाका हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में आज अचानक एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब दुकान से धुएं का गुबार उठने लगा। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
बताया जा रहा है कि आग बुझाने के चक्कर में दुकान मालिक घायल हो गया है। दुकान मालिक इमरान पिछले करीब 15 से 20 सालों से यहां पर इस काम को कर रहे हैं। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। नुकसान का अनुमान और आग के कारणों का पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
