देहरादून
Big Breaking: गृह मंत्री अमित शाह आज आ सकते हैं उत्तराखंड, ये रहेगा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश कहर बनकर बरसी है। हर तरफ तबाही के बीच अबतक अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में 46 लोग असमय ही अपनी जा गंवा चुके हैं। सेना और एयरफोर्स सहित आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन और राहत बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी हालातों का जायजा लेने आज (बुधवार) उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वहीं सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और टूटे मकानों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम को गृहमंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जबकि, कल अमित शाह आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इस दौरान वह बीते दिनों हुई उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई मौतों पर दु:ख जताया है। पीएम ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से व्यथित हूं। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में हुई अतिवृष्टि में अबतक 46 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि, 11 लोग लापता बताये जा रहे हैं। वहीं, अभी भी कई क्षेत्रों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



