देहरादून
Big Breaking: शाह के कार्यक्रम में मंच से उतारे गए विधायक चेम्पियन, गुस्से में पहुंचे घर…
देहरादून। राजधानी में आगामी चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून दौरे पर है। लेकिन उनके देहरादून में जनसभा कार्यक्रम में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर अमित शाह के स्वागत से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य नाराज़ होकर एयरपोर्ट से लौट गई तो वहीं खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को केंद्रीय गृह मंत्री के मंच से उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंच पर माननीयों की सूची में विधायक चैंपियन का नाम नही था। इसलिए उन्हें मंच से उतरने के लिए कहा गया। इससे नाराज होकर चैंपियन कार्यक्रम छोड़ कर चले गए।
बता दें कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुभारंभ के मौके पर भाजपा ने यूं तो पार्टी के तमाम नेताओं को एकजुट कर लिया लेकिन कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की नाराजगी भी इस कार्यक्रम में दिखाई दी। दरअसल, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की राजशाही उस समय धरी की धरी रह गई जब बड़े अरमानों से वो मंच पर तो पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें हटा दिया गया। प्रणव सिंह चैंपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर निकल गए। बता दें कि कार्यक्रम में विधायकों के लिए बैठने की अलग-जगह बनाई गई थी लेकिन चैंपियन को ये नागवार गुजरा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब चैंपियन ने पार्टी पर अपना गुस्सा उतारा हो।
उत्तराखंड में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर पहले ही सियासत गरमाई हुई है। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने चेम्पियन के लिए मंत्री पद की मांग उठाई है। इतना ही नहीं शुक्रवार को गुर्जर महासभा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर चैंपियन को काबीना मंत्री बनाने की मांग करते हुए ईट से ईंट बजाने की चेतावनी तक दे दी थी। गौरतलब है की समय समय पर पार्टी चेम्पियन को अनुशासन का पाठ पढ़ाती रहती है। पहले भी चैंपियन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। बीजेपी के तमाम आला नेताओं के सामने जाकर उन्होंने अपनी वापसी फिर से बीजेपी में कराई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें