देहरादून
Big Breaking: दून हॉस्पिटल में होगा शटडाउन, अब OPD से देखें जाएंगे सिर्फ इतने मरीज…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के खतरे के कारण एक बार फिर सब धीरे धीरे बंद हो रहा है। दून हॉस्पिटल भी अब शटडाउन होने वाला है। ऐसे में दून अस्पताल में आज से मेडिसिन, सर्जरी, ओपीडी में सिर्फ डेढ़ सौ मरीज को ही देखने का ही फैसला लिया है। धीरे-धीरे ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या को कम किया जाएगा। ताकि शटडाउन के दौरान लोगों को कोई दिक्कत ना हो।
बता दें कि देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज भी किया जा रहा है। ऐसे में बढ़ते मरीजो के कारण दून हॉस्पिटल में अब मरीजों को कम देखा देखा जाएगा। जिसकी शुरुआत हो गई है। अभी ओपीडी में 150 मरीजों को देखा जाएगा। जिसे बाद में और कम किया जाएगा।
बता दें कि सोमवार से मरीजों की संख्या और कम करते हुए सौ मरीज ही देखे जाएंगे। अस्पताल की ओर से यह व्यवस्थाएं इसलिए बनाई जा रही है। ताकि शटडाउन करते समय लोगों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अस्पताल में इंडोर बंद कर दिया गया है। नॉन कोविड एडमिशन नहीं किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें