देहरादून
Big Breaking: महाघोटाले से विवादों में घिरा ये विभाग, राजभवन ने दिए जांच के आदेश…
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों से लगातार कर्मकार कल्याण बोर्ड चर्चाओं में रहा है। कथित घोटालों पर अब बोर्ड में पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। बोर्ड का ऑडिट भी किया गया है। विभिन्न स्तर पर अलग से जांच भी की गई है। लिहाजा अब बोर्ड में हुई विभिन्न खरीद और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों पर जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसपर राज्यपाल ने एक्शन लिया है। राजभवन ने सचिव, श्रम को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने एक वार्ता के दौरान बताया कि ,श्रम मंत्री हरक सिंह रावत , कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव दमयंती रावत एवं इस लूट में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों की जुगलबंदी / गिरोहबंदी ने श्रमिकों के नाम पर 80-90 करोड़ रुपए की निम्नतम गुणवत्ता के सामान की खरीद की थी , जिसके ई – वे बिल व किस वाहन से सामान पहुंचा , उसके कोई दस्तावेज विभाग के पास नहीं हैं। सबसे पहले इस जुगलबंदी एवं महाघोटाले का पर्दाफाश मोर्चा ने किया था । इसके अतिरिक्त करोड़ों रुपए की बंदरबांट का भी मामला था । मोर्चा ने गत माह राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर करोड़ों रुपए की खरीद एवं उसके वितरण एवं अन्य घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की जिस पर संज्ञान लेते हुए राजभवन ने सचिव , श्रम को कार्रवाई के निर्देश दिए ।
गौरतलब है कि श्रम बोर्ड में साइकिल बंटवारे से लेकर सिलाई मशीन और टूल किट तक की खरीद पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर विभाग में 11 करोड़ के सेनेटरी नैपकिन खरीदने को भी शक की निगाह से देखा जा रहा है। इससे पहले कोटद्वार में अस्पताल बनाए जाने को लेकर 20 करोड़ की रकम निर्माण एजेंसी को देने को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे। बिना वित्त विभाग की मंजूरी के इतनी बड़ी रकम दिए जाने पर उठे सवालों के बाद निर्माण एजेंसी ने यह पैसा वापस भी कर दिया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें