देहरादून
Big Breaking: मसूरी में यहां डूब गए दो मासूम भाई, बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम…
मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में एक परिवार के लिए सोमवार का दिन काल लेकर आया। यहां मसूरी के क्यारकुली गांव के पास खेलते खेलते दो मासूम भाई तालाब में डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। आगे की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं। सोमवार को वह काम पर गए थे। उनके साथ उनके पांच साल और साढ़े तीन साल के दोनों बेटे भी चले गए। सुबह 11 बजे दोनों बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक पैर फिसलने से वे तालाब में गिर गए। आनन फानन बच्चों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
