देहरादून
Big Breaking: केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह इस दिन आ रहे है उत्तराखंड, ये कार्यक्रम है प्रस्तावित…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दौरे शुरू हो गए हैं। चुनावी तैयारियों को धार देने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाह का 29 व 30 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा संभावित है। वह 30 अक्तूबर को संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। वह इस दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस माह के आखिर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे। इसके साथ ही वह राज्य की 670 पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण, विभागीय पत्रिका सहकार से समृद्धि का लोकार्पण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा हाईकमान पहले प्रदेश में माहौल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने इस सिलसिले में रविवार को देहरादून जिला मुख्यालय के सभागार में जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में विमर्श किया। उन्होंने गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं के सिर का बोझ कम करने के मद्देनजर वरदान साबित होगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शाह प्रदेश संगठन, मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ ही मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि शाह को पहले 16 अक्तूबर को आना था, लेकिन उनका यह कार्यक्रम टल गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें