देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड STF पर यहां भीड़ ने किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार, जानिए मामला…
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ पर जानलेवा हमले की खबर आ रही है। एसटीएफ पर ये हमला हरिद्वार से पिछले दो सालों से वांटेड हत्यारों की धरपकड़ के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ की टीम हैदराबाद बाद पहुंची थी। इस दौरान एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च डालकर उन पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार के गंगनगर इलाके में ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ टीम हैदराबाद पहुंची थी। आरोपियों ने गंगनगर थाने के अंतर्गत ग्राम प्रधान कमरे आलम की रुड़की कचहरी के पास शाम लगभग 5.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। तबसे पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी वसीम और उसकी पत्नी शमा परवीन के हैदराबाद में छिपे होने की खबर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची एसटीएफ को आरोपियों के समर्थन में उतरी भीड़ का भी सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि अचानक हुए हमले में धक्का-मुक्की और झड़प के दौरान भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ के सदस्यों कॉन्स्टेबल चमन कुमार और हैदराबाद थाना राजेंद्र नगर के आरक्षी फैयाज की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। वहीं मौका पाकर आरोपी वसीम फरार हो गया। जबकी टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फरार अभियुक्त वसीम की गिरफ्तार के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की टीम हैदराबाद और तेलंगाना राज्य के विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्ता को ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें