देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस के मेनिफेस्टो कार्यक्रम में हुई बड़ी चूक, गोदियाल ने ऐसे संभाला मामला…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून पहुंच कांग्रेस का ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ (मेनिफेस्टो) जारी किया है। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं से एक बड़ी चूक हो गई। जिसे वक्त रहते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने संभाल लिया। जिससे पार्टी बाल-बाल बच गई। नहीं तो, कांग्रेस पार्टी को चुनाव आयोग नोटिस थामा सकता था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस के मेनिफेस्टो लॉन्चिंग कार्यक्रम में बीजेपी सरकार की विफलताओं को दिखाने के लिए एक वीडियो बनाया गया था। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की परेशानियों को दिखाया गया था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने इस बुजुर्ग महिला की मदद के लिए उसे 40,000 रुपये का चेक प्रियंका गांधी के हाथों देने का प्लान रखा था। लेकिन ये तो गनिमत रही कि इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चेक देने के कार्यक्रम को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चेताया। और इसे रोक दिया।
बताया जा रहा है कि गोदियाल ने मंच का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता नवप्रभात को चेताया. जिसके बाद नवप्रभात ने इस बात को स्वीकारा और कहा कि यह बात उनके दिमाग से हट गई थी। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने चेक देने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और आचार संहिता का उल्लंघन करने से कांग्रेसी नेता बाल-बाल बच गए। वरना चुनाव आयोग पार्टी को नोटिस दे सकता था। हालांकि वहीं खट्टर के कार्यक्रम से बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
