देहरादून
बड़ी खबर: मई से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, लिखित माध्यम से ही होंगी परीक्षाएं…..
देहरादून: कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद देशभर के सभी स्कूल मार्च में बंद कर दिए थे। अक्तूबर में देश के कुछ राज्यों ने आंशिक तौर पर स्कूलों को खोलने की शुरुआत की थी। परंतु, कुछ राज्यों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी तक स्कूलों को बंद ही रखा है।
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का बेसब्री से इंतजार था। सीबीएसई बोर्ड ने दिसंबर माह की शुरुआत में ही कह दिया था कि परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी न कि ऑनलाइन माध्यम से होंगी। परीक्षा तिथि के ऐलान में देरी होने के चलते कई स्कूल विद्यार्थियों की तैयारी के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाने लगे थे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और 10 जून को समाप्त होंगी। एक मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई कर घोषित कर दिए जाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड में आम तौर पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत जनवरी में हो जाती है। लिखित परीक्षाएं फरवरी के आस-पास शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं मई में आयोजित कराई जा रही हैं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन मार्च में किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 जनवरी को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारत के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ तौर पर कहा कि लगातार हमारी कोशिश रही है कि हम बच्चों के भविष्य को खराब ना होने दें इसके लिए हम लगातार रात दिन मेहनत करते रहे हैं। जिसके बाद इन परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित किए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें