देहरादून
Big News: राशनकार्ड धारको के लिए बड़ी खबर, इस महीने तक मिलेगा इतना फ्री राशन…
देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी साल में जनता को लुभाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने फ्री राशन की स्कीम की अवधि को आगे बढ़ा दिया है। अब सफेद कार्ड धारकों को मार्च तक मुफ्त राशन देंगी। वहीं प्रदेश सरकार राज्य खाद्य योजना के तहत मिलने वाले साढ़े 7 किलो राशन की जगह पर अब कार्ड धारकों को 20 किलो राशन देने जा रही है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अब मार्च 2022 तक मिलेगा। इस योजना के तहत गरीबों को नवंबर माह तक मुफ्त में पांच किलो प्रति यूनिट राशन दिया जा रहा था, लेकिन सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाकर अब मार्च 2022 कर दी है। ऐसे में नैनीताल जनपद के सभी कार्ड धारकों को इस महीने के लिए राशन आवंटित कर दिया गया है, राशन कार्ड धारक सस्ते गल्ले की दुकानों से मुफ्त में राशन ले सकेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य योजना के तहत पीले कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन की क्षमता को प्रति कार्ड साढ़े 7 किलो से बढ़ाकर 20 किलो कर दिया है, जो मार्च 2022 तक कार्ड धारकों को मिलेगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारक और बीपीएल और एपीएल कार्ड धारक ही ले सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण अन्न योजना जॉब कार्ड धारकों को नवंबर माह तक मिली थी। लेकिन इसकी अवधि बढ़कर अब मार्च 2022 कर दी गई है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को आगे भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
