देहरादून
BIG BREAKING: ऊर्जा निगम से बड़ा अपडेट, IAS दीपक रावत की जगह इन्हें मिलने वाली जिम्मेदारी…
देहरादूनः उत्तराखंड का ऊर्जा निगम हमेशा सुर्खियों में रहता है। आईएएस दीपक रावत के हाथ में ही ये विभाग लगातार चर्चाओं में है। विभाग के प्रबंध निदेशक समेत निदेशकों की नियुक्ति को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और निदेशक परिचालन पद के लिए स्थाई नियुक्ति होने जा रही है। प्रबंध निदेशक यूपीसीएल के पद पर अनिल कुमार का नाम फाइनल किया गया है। इसी के तरह उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन पद के लिए अजय अग्रवाल के नाम पर मुहर लगाई गई है। जल्द ही इसका शासनआदेश जारी हो सकता है। खबर है कि इसके साथ ही आईएएस दीपक रावत को भी कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
गौरतलब है कि लंबे समय से प्रबंध निदेशक के पद पर अस्थाई नियुक्ति की जा रही थी। मौजूदा समय में आईएएस दीपक रावत इस पद पर नियुक्त किए गए हैं। इन पदों पर इंटरव्यू के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है। आईएएस अधिकारी दीपक रावत को ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक के तौर पर जुलाई माह में नियुक्त किए गए। थे। हालांकि आदेश जारी होने के 7 बाद बाद उन्होंने प्रबंध निदेशक पद पर ज्वाइनिंग ली थी। उस दौरान खबर थी कि दीपक रावत इस पद पर काम नहीं करना चाहते थे। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी इस पद पर निगम स्तर के अधिकारी को ही बैठाने के पक्ष में थे। जिस कारण ये मामला काफी सुर्खियों में रहा। अब उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक पद के लिए स्थाई नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। खबर है कि इस पद के लिए जल्द ही शासन से आदेश भी जारी कर दिए जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
