देहरादून
Breaking: बारिश के कहर के बीच सीएम धामी का पिथौरागढ़ दौरा रद्द, पीएम मोदी ने जाना हाल…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरसा रखा है। ऐसे में सीएम धामी का पिथौरागढ़ दौरा रद्द हो गया है। वह यहां अपने स्व. शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार महिला आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे थे। लेकिन हालातो को देखते हुए सीएम धामी ने अपना दौरा रद्द कर दिया है। उत्तराखंड में आपदा को देखते हुए पीएम मोदी ने सीएम से वार्ता की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम धामी आज शाम तक दिल्ली रवाना हो सकते हैं। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली जाएंगे । यहां दिल्ली आलाकमान के कई मुद्दों पर मुलाकात कर चर्चा की जा सकती है।
बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नुकसान, बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली है।इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है। सीएम धामी को उत्तराखंड के हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने पीएम को बताया है कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सीएम ने बताया कि वो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा का लगातार जायजा ले रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक जिले में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने और प्रशासन को यात्रियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें