देहरादून
Breaking: गृह मंत्री अमित शाह का सीएम धामी को आया फोन, की ये बात…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है। बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य भर में अलर्ट जारी है। इस बीच मौसम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को आया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर राज्य में हो रही भारी बारिश से बचाव की तैयारियों का अपडेट लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जो भी आवश्यकता पड़ेगी, केंद्र सरकार हर संभव मदद को तैयार है।
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शाह को बताया कि एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन के जरिए नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट भी किया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 16-17 अक्टूबर को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा था। जो टल गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शाह अब 30 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह उत्तराखंड सरकार की घसियारी योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गृह मंत्री का दौरा व्यस्तता के चलते स्थगित हुआ है। ऐसे में अमित शाह अब 30 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। गृह मंत्री के सभी कार्यक्रम फाइनल हैं। कुछ सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमित ली जा रही है। वहीं खबर है कि इसी महीने के आखिर में केंद्रीय रक्षा राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड आ सकते हैं। इस दौरान वे पिथौरागढ़ के सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में हाल ही में उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उनसे मुलाकात की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
