देहरादून
Breaking: गृह मंत्री अमित शाह का सीएम धामी को आया फोन, की ये बात…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है। बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य भर में अलर्ट जारी है। इस बीच मौसम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को आया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर राज्य में हो रही भारी बारिश से बचाव की तैयारियों का अपडेट लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जो भी आवश्यकता पड़ेगी, केंद्र सरकार हर संभव मदद को तैयार है।
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शाह को बताया कि एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन के जरिए नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट भी किया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 16-17 अक्टूबर को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा था। जो टल गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शाह अब 30 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह उत्तराखंड सरकार की घसियारी योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गृह मंत्री का दौरा व्यस्तता के चलते स्थगित हुआ है। ऐसे में अमित शाह अब 30 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। गृह मंत्री के सभी कार्यक्रम फाइनल हैं। कुछ सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमित ली जा रही है। वहीं खबर है कि इसी महीने के आखिर में केंद्रीय रक्षा राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड आ सकते हैं। इस दौरान वे पिथौरागढ़ के सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में हाल ही में उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उनसे मुलाकात की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



