देहरादून
सावधान: रोज टूटते संक्रमण के रिकॉर्ड, आज मिले 3998 पॉजिटिव केस। 19 मरीजों की मौत..
देहरादून: प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हालात सुधारने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोशिशें कर रही हैं। हर जगह डर का माहौल है। कुछ लोग की नियमों की अनदेखी के चलते कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। कुछ लोग की नियमों की अनदेखी के चलते कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर इसी तरह से प्रदेश में कोरोना के मामले आते रहे तो प्रदेश में बदतर हालात होने में देरी नहीं लगेगी। कुछ लोगों की लापरवाही के चलते आए दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है। इस समय प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है। जिसके कारण हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में आज मंगलवार को कोविड-19 से 19 मौतें हुई है। इसके साथ ही 3998 नए मामले प्रकाश में आए हैं और राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 26980 हो गई है। जबकि कुल मौत का आंकड़ा 1972 हो गया है। अभी भी 27246 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
सावधान: उत्तराखंड में फिर से कोरोना के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल, आज मिले 3998 नए कोरोना पॉज़िटिव, 19 ने गवाईं जान… pic.twitter.com/sBlJhwQ55D
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) April 22, 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में देहरादून में 1564, हरिद्वार में 666, उधम सिंह नगर में 523, नैनीताल में 434, पौड़ी गढ़वाल में 229, अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, चंपावत में 72, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 74, टिहरी गढ़वाल में 129 और उत्तरकाशी में 84 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना मरीजों में जिस प्रकार रोजाना वृद्धि हो रही है, उससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। यानि कि आम जन अपनी-अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण करते हुए कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें तो स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें