देहरादून
Breaking: उत्तराखंड में दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री के भाई के घर एक करोड़ की लूट! ऐसे दिया वारदात को अंजाम…
उत्तराखंड में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। देहरादून से सटे डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े करोड़ो की लूट की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया है। घटना से सनसनी मच गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली का है। यहां डकैतों ने शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे शीशपाल अग्रवाल के घर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में पहुंचने के बाद स्वयं को उनका रिश्तेदार बताते हुए 10 मिनट रुकने की बात कही और घर के अंदर चले गए। इस दौरान घर में शीशपाल अग्रवाल की पत्नी ममता के अलावा दो नौकरानी उपस्थित थीं। डकैतों ने तमंचा और चाकू दिखाकर महिला को बंधक बना दिया और पूरे घर को खंगाल डाला।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर के अंदर से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि बदमाश एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे और किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। लूटपाट में छह लोग शामिल थे। लगभग 1 करोड़ की डकैती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बदमाश सारे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।
वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ अनिल कुमार शर्मा मौके पर मौजूद है। साक्ष्यों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर डोईवाला में खोफ का माहोल बन गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
