देहरादून
BREAKING: उत्तराखंड परिवहन निगम की रोड़वेज बस हादसे का शिकार, कई वाहन क्षतिग्रस्त, लगा लंबा जाम…
उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मसूरी में आज उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं मौके पर हड़कंप मच गया। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बस को हटाकर यातायात सुचारू कराया। इस बीच आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर के समय मसूरी में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से सड़क पर खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे एक कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठी सवारी भी चोटिल हो गई।
वहीं बताया जा रहा है कि ये बस उत्तराखंड रोडवेज की बस दिल्ली से मसूरी करीब 5 बजे आई थी। बस खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर दी गई। यहां राज्यपाल का दौरा होने के कारण सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पुलिस द्वारा हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर को पुलिस द्वारा बस हटाने के लिये जोर दिया गया। इस पर बस चालक द्वारा बस को स्टार्ट कर बैक करने की कोशिश की गई तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
