देहरादून
Big breaking: ऋषिकेश में कार का टायर फटा, बगल खड़े मोटरसाइकिल सवार की मौत…
ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास हुए एक सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई,मृतक हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। रायवाला पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा सूचना मिली कि एक कॉलर द्वारा बताया गया की पेट्रोल पंप रायवाला के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है,सूचना मिलते ही तत्काल चीता रायवाला को मौके पर भेजा गया व कॉलर का नंबर दिया गया।
चीता पुलिस द्वारा कॉलर से संपर्क कर मौके पर गए तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि एक मोटरसाइकिल व अल्टो कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें स्थानीय लोगों व राहगीरों द्वारा गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को 108 के माध्यम से एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा घायल व्यक्ति का नाम प्रीतम सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी हिसार हरियाणा उम्र 52 वर्ष लगभग बताया गया। चीता कर्मचारियों द्वारा मौके पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों मोटरसाइकिल No. PB64A-3245 व अल्टो 800 कार HR42C-1780 को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया है। वहीं घायल प्रीतम सिंह को चिकित्सालय ऋषिकेश में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया।
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया की हरिद्वार की ओर से एक ऑल्टो कार आ रही थी। तभी अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो गई। जिसकी वजह से सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार प्रीतम सिंह कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में प्रीतम सिंह की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के रायवाला पंहुचने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel





