देहरादून
बड़ी खबर: कोरोना की वजह से सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं की हुई स्थगित…
देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बैठक के बाद लिया गया है। देशभर में फैले कोरोनावायरस के चलते शिक्षा क्षेत्र पर भी बुरा प्रभाव देखने क मिला है। इस वायरस के चलते इस साल देश भर में स्कूल कॉलेज बंद रहे और शिक्षा क्षेत्र में भी ऑनलाइन लर्निंग जैसे अन्य बदलाव देखने को मिले। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए 4 मई से होने जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थगित करने का निर्णय ले लिया है। पीएम मोदी के साथ आज सीबीएसई के अधिकारियों और केंद्रीय शिक्षा मंत्री की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जाए और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
एक जून को कोरोना संक्रमण के हालात को देखते के बाद बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। कोरोना काल से सबसे अधिक प्रभावित छात्र-छात्राएं ही हुए हैं, जो पहले स्कूल-कॉलेज शिक्षण संस्थान बंद होने से प्रभावित हुए। अब जब स्कूल खुलने के बाद दोबार बंद करने की नौबत आ गई है, वहीं जिस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे वह भी अब निरस्त और रद्द हो गई है। यानी दसवीं के बच्चों को प्रमोट किया जाएगा लेकिन 12वीं की परीक्षाएं होंगी। लेकिन अभी नहीं कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
1. The Board Exams for Class XIIth to be held from May 4th to June, 14th, 2021 are hereby postponed. These exams will be held hereafter.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें