देहरादून
बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री रावत को किया गया दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में दिख रही खुली बगावत..सूत्र
देहरादून: प्रदेश से ‘बिग बगावत’ की खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ अब तक दबे जुबान में आवाज उठाने वाले मुखर हो गए हैं।सूबे में कुछ समय से चली आ रही सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है आये दिन कोई न कोई नई चर्चा जन्म ले रही है। कभी परिवर्तन तो कभी विस्तार की खबरे प्रदेश की हवा में फैल रही हैं। सूत्रों के अनुसार 3 सांसदों, 2 मंत्रियों और 17 विधायकों की खुली बगावत की चर्चा सत्ता के गलियारे में जोर पकड़ रही है। कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आने वाले 2 मंत्रियों की नाराजगी भी सुर्खियों में है। सूत्र बताते हैं दोनों मंत्री दिल्ली दरबार पहुंचे गए हैं और ‘त्रिवेन्द्र हटाओ’ मुहिम के अगुआ बने हुए हैं। इन विधायकों ने BJP आलाकमान को अपनी नाराज़गी से अवगत कराया है साथ ही बीजेपी के 5 सीनियर विधायक मंत्री ना बनाए जाने से भी खफा हैं। साथ ही करीब एक दर्जन विधायक भी अपनी उपेक्षा से खासे नाराज़ बताए जा रहे हैं। अपने करीबियों को दायित्वधारी ना बनाए जाने से बढ़ी नाराज़गी बढ़ती जा रही है। तो कही राजनेता गैरसैंण को मंडल बनाने से नाराज़ हैं जिनमें प्रमुख नाम सांसद अजय भट्ट का भी सामने आ रहा है। सूत्रों की माने में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के खास अफसर ओर करीबी सलाहकारों ने भी अपना पाला बदला लिया है। सुनने में आ रहा है कि त्रिवेंद्र के कुछ ओएसडी बागी नेताओं को अंदर की खबर लीक कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया है। बलूनी, निशंक, अजय भट्ट, सतपाल महाराज से नड्डा ने की बातचीत की है तो वहीं अरविंद पांडेय, हरक सिंह रावत, बलराज पासी के भी आलाकमान से मिल सकते हैं । फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व क्या निर्णय लेता है। चुनावी वर्ष में चेहरा बदलना आसान तो नही माना जा रहा लेकिन आर पार की लड़ाई का मन बना चुके पार्टी के तमाम लोगों कैसे साधना है ये सब अब दिल्ली दरबार में तय होना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें