देहरादून
Big Breaking: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने इन अधिकारियों पर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, जानें वजह….
देहरादूनः उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों की रफ्तार तेज करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव ने सचिवालय में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु जेई और एई की तैनाती के लिए सख्त निर्देश देते हुए ज्वाइन न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगले 6 , 7 माह में केदारनाथ में बहुत से निर्माण कार्य होने हैं , जिनकी समीक्षा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार समीक्षा कर रहे हैं में उन्होंने निर्देश दिए कि लेबर को रहने खाने की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए , साथ ही उनके बिलों का समय से भुगतान किया जाए । इसके साथ ही मुख्य सचिव ने चेयरमेन ब्रिडकुल आर . के . सुधांशु को निर्देश दिए कि प्रदेश के स्थापित सभी रोप – वे का सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक 6 माह में निरीक्षण किया जाए ।
गौरतलब है कि शीतकाल में भारी बर्फबारी के बाद पुनर्निर्माण कार्य की रफ्तार कम हो जाती है। इसलिए मुख्य सचिव ने 6 माह काम में तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने कि समय से सभी कार्य पूर्ण हो सकें इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए , साथ ही टारगेट भी बढ़ाया जाए। उन्होंने मैटेरियल की आपूर्ति एवं स्टोरेज की उचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
