देहरादून
Big Breaking: देहरादून नगर निगम में भिड़े पार्षद और कर्मचारी, दफ्तर में कर्मचारियों ने लगाया ताला…
देहरादून। राजधानी देहरादून नगर निगम से बड़ी खबर आ रही है। सोमवार को नगर निगम में लाइटें लगाने में कोताही को लेकर कर्मचारियों और दो पार्षदों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। जिसके चलते मौके पर जमकर हंगामा हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि कर्मचारियों ने दफ्तर में ताले लगाकर कामकाज ठप कर दिया। अब भी वहां हंगामे की स्थित बनी हुई है। वहीं निगम में आई जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्षद रवि गुसाईं और विनोद कुमार का कर्मचारियों के साथ एलईडी लाइटों को लेकर विवाद हो गया। बताया गया कि पार्षदों ने कर्मचारियों पर लाइटें दुरुस्त न रखने का आरोप लगाते हुए अभद्रता कर दी, जिसके बाद वे मौके स चले गए। इसको लेकर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने दफ्तर में ताला जड़ दिया। कर्मचारियों का कहना है कि पार्षद उन्हें धमकी देंगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों की लापरवाही पर जवाब कर्मचारी क्यों देंगे। वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, हाउस टैक्स जमा करने समेत अन्य कामकाज से निगम पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





