देहरादून
Big Breaking: सीएम धामी ने मसूरी में दी सौगात, किया ये बड़ा ऐलान…

मसूरीः विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को पहाड़ो की रानी मसूरी पहुंच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सौगात दी है। सीएम ने जिला चिकित्सालय में डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा दी गई सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। वहीं स्वागत समारोह में शिरकत कर बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने कहा कि, अब तक केवल एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी, अगर परिवार में दो बड़े व्यक्ति होते, अब हम परिवार के दोनों बुजुर्गों को पेंशन देंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किये जाने को लेकर अपना संकल्प दोहराया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मसूरी में चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने मसूरी स्थित राजकीय उप चिकत्सिालय को डी. एल.एफ.द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया। उन्होंने इसके लिए डीएलएफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उप चिकित्सालय मसूरी में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन, आर्म मशीन, इमरजेंसी वेंटिलटर का लोकार्पण करने के बाद कहा कि इस अस्पताल में इन आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से मसूरी एवं आस पास के क्षेत्रों धनोल्टी, नैनबाग एवं जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी।
इसके बाद सीएम धामी ने मसूरी के टाउनहॉल सभागार में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हमने लोगों के लिए समान नागरिक संहिता लाने का फैसला किया, क्योंकि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है, यह संस्कृति और आध्यात्मिकता का केन्द्र है और दो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी साझा करता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल और भाजपा के सभी युवा मोर्चो के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, मेंहदी की रस्मों में दिखा उत्तराखंडी रंग, देखें…
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, 24 वर्षीय युवती को बनाया शिकार, दहशत में लोग…
Uttarakhand News: रोडवेज बसों में 9 से 15 फरवरी तक ये कर सकेंगे फ्री सफर, आदेश जारी, देखें नियम…
Good News: उत्तराखंड को मिली 5004 करोड़ की सौगात, ये स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, होंगे ये काम…
