देहरादून
Good News: सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, अब इन्हें मिलेगा ब्याज रहित 20 लाख तक का लोन, जानिए…
देहरादून: उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक विकास का मॉडल तैयार करने के लिए आज बोधिसत्व कार्यक्रम के तहत युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों से संवाद किया। इस दौरान सीएम ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों को 20 लाख तक का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा। महिलाओं ने सीएम के सामने कहा कि पांच लाख की सीमा में कई कार्य नही हो पा रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिककरियों को दिए निर्देश, जरूरतमंदों से आवेदन लिए जायें। उन्होंने 20 लाख तक लोन पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि सीएम धामी ने युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों के साथ संवाद संवाद कर उनके कई सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में पद्मश्री एवं पद्मविभूषण पर्यावरणविद् अनिल जोशी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि साल 2025 में जब हम उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष बना रहे होंगे। उस वर्ष उत्तराखंड पूरे देश में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर सके, इस दिशा में काम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के विकास के लिए कारगर नीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए भी कई आकर्षक योजनाएं भी लागू की गईं हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
