देहरादून
Big News: सीएम धामी के बिजली कटौती पर कड़े तेवर, अधिकारियों को दिया 24 घंटे का समय…
देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का संकट भी गहरा गया है। ऐसे में बिजली कटौती से मचे हाहाकार के बीच सीएम धामी के कड़े तेवर देखने को मिल रहे है। सीएम ने आज ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने अस्थाई व्यवस्था और बिजली संकट पर विभाग के बैकअप प्लान को लेकर नाराजगी जताई। अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर समाधान के निर्देश दिए। वहीं इस संबंध में मुख्य सचिव ने भी दिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अस्थाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। सीएम धामी ने राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बिजली संकट का समाधान निकाला जाए। सचिव ऊर्जा, यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल के अधिकारी बिजली संकट की समस्या के समाधान के लिए क्या किया जा सकता है? इसकी रिपोर्ट शीघ्र मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को दें। सीएम ने बताया कि कि ‘मैंने विभाग को ऊर्जा संकट प्रबंधन जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। जरूरत पड़ने पर हम केंद्र से बात करेंगे। मैंने लाइन लॉस होने पर और काम करने का निर्देश दिया है। वहीं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें