देहरादून
उत्तराखंड की दुःख की घड़ी में मदद को आगे आए सीएम योगी, दी इतने करोड़ की आर्थिक मदद…
देहरादून: उत्तराखंड में आपदा से करोड़ो का नुकसान हुआ है। जन धन हानि के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और भारी बारिश से हुए जनधन की हानि पर दुख जताया। साथ ही उत्तराखंड को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी जनधन की हानि हुई है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। जिन लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति अपनी शोक संवेदनाएं भी जताईं। साथ ही उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हर संभव मदद मुहैया कराए जाने की बात भी कही है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी उत्तराखंड प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राहत कार्य और मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्त को मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण जो नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई प्रशासन के स्तर पर तत्काल कराई जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
