देहरादून
असमंजस: क्या आज देहरादून बाजार बंद हैं? क्योंकि आज शनिवार है, दो दिन बन्द होने का निर्णय है
देहरादून। क्या आज देहरादून बाजार बंद रहेगा, क्योंकि आज शनिवार है और कल रविवार इन दो दिन बाजार को बंद रखे जाने की व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है, लेकिन बाजारों में दो दिन की बंदी पर व्यापारी संगठन एकमत नहीं हैं।
दून उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी का निर्णय लिया है, वहीं दून वैली उद्योग व्यापार मंडल, दी होलसेल डीलर्स एसोसिएशन और कांग्रेस ने इस बंदी का विरोध किया है।
उक्त संगठनों ने कहा है कि बाजार पूर्व की भांति संचालित रहेंगे, हां यदि प्रशासन कोई निर्णय लेता है तो उसका पालन किया जाएगा। लेकिन किसी संगठन के निर्णय पर बाजार बंद नहीं रखा जाएगा।
दून में कोरोना का कहर लगातार जारी है, कई व्यापारी इसकी चपेट में आ चुके हैं और दो अपनी जान भी गंवा चुके हैं। हालात को काबू पाने के लिए दून उद्योग व्यापार मंडल ने सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी का निर्णय लिया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मिलकर व्यापार मंडल ने सहयोग भी मांगा है। इन दो दिनों में केमिस्ट को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने और इस दौरान बाजारों को सैनिटाइज कराने की मांग की गई है।
जबकि, इस निर्णय का अन्य व्यापारिक संगठनों ने विरोध किया है। दून वैली महानगर व्यापार मंडल का कहना है कि दो दिन की पूर्ण बंदी का फैसला कुछ चुनिंदा व्यापारियों की निजी राय है। लेकिन प्रशासन के निर्णय पर ही बाजारों को बंद किया जाएगा, नहीं तो पूर्व की भांति ही बाजार खोले जाएंगेे।
प्रशासन से हुई बैठक में कहा गया कि रविवार को साप्ताहिक बंदी की जगह पूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए या शासन 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन करे। साथ ही संगठन ने बाजारों का समय सुबह दस बजे से सात बजे तक करने की मांग की है।
कांग्रेस भी मुखर
महानगर कांग्रेस ने भी लॉकडाउन का विरोध किया है। इस संबंध में महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। ज्ञापन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि कुछ व्यापारियों के प्रस्ताव पर राज्य सरकार कोरोना महामारी का हवाला देकर लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने व्यापारियों के प्रति आत्मीयता दिखाते हुए कहा है कि लॉकडाउन में व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में दोबा से लॉकडाउन छोटे व्यापारियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के हित में नहीं है। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, केवल पुंडीर, शकील अहमद, राजीव पुंज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें