देहरादून
Big Breaking: कांग्रेस ने लगाए उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप, किया आंदोलन-प्रदर्शन का ऐलान…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में विपक्षसरकार को घेरने का कोई भी मौका नही छोड़ना चाहता है। कुमाऊं में आपदा से हुए नुकसान से सियासत गर्माती नज़र आ रही है। कांग्रेस ने सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगाया है । साथ ही हुए विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कल यानी गुरुवार को सचिवालय देहरादून के गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे हैं। सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इन 5 दिनों में अभी तक स्थिति में सुधार लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने 5 दिन के बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इसके विरोध में कल कांग्रेस जन राज्य की बीजेपी सरकार को जगाने के लिए सचिवालय गेट के बाहर सुबह 11:30 बजे सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे है। बताया जा रहा है कि कल होने जा रहे सांकेतिक उपवास के दिन कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन की अग्रिम रणनीति भी तैयार करेगी।
गौरतलब है कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों के मामले में हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की थी, कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए। इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई। इसलिए अब वह आंदोलन प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
