देहरादून
राजनीति: जन समस्याओं से निजात दिलाने को कांग्रेस का कार्यालय उद्घटान, प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकत
कृष्णा कोठारी। ऋषिकेश। श्यामपुर में विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के काग्रेसजनों व आमजनों की सुविधा व सहायता के लिये कांग्रेस जन सहायता कार्यालय का शुभारम्भ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक मात्र ऐसा संगठन है जो हमेशा से हर वर्ग के लोगों की मदद को आगे रहता है, बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अन्तर है
वो केवल चुनाव में काम करने का लोगों की मदद करने का दिखावा करती हैं परन्तु कांग्रेस हर दम हर पल सेवा भाव से काम करती है। कहा कि यह कार्यालय खोल कर हमारे साथी जयेन्द्र रमोला ने कांग्रेस की रीति को आगे बढ़ाने का काम किया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह विधानसभा समस्याओं से भरी विधानसभा है इस विधानसभा में कार्य करने को बहुत है पर यहॉं वर्षों से बैठे लोग कुछ करने को तैयार नहीं, यह कार्यालय एक बहुत अच्छा प्रयास है आज जन से जुड़ने के लिये ।
उधर, राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि आज देश के युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़ रहे हैं क्योंकि आज पूरे देश में बेरोज़गारी का आलम है रोज़गार ठप हो गये हैं और आगामी हर चुनाव में जनता बीजेपी को इन सब चीजों का जवाब देगी ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि यह पिछले काफ़ी समय से ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगं की सुविधा व सहायता के लिये कोई भी कार्यालय नहीं था
इसलिये सभी कांग्रेस जन एक छत के नीचे बैठकर अपने अपने स्तर से समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में आम जन प्रदेश के साथ साथ ऋषिकेश विधानसभा को विकासविहीन जनप्रतिनिधि से निजात दिलाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने सदस्याता भी ग्रहण की ।सदस्यता लेने वालों में छिद्दरवाला से अंशुल त्यागी के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने सदस्यता ली,खदरी से गब्बर कैंतुरा के नेतृत्व पंचायत सदस्य श्रीमति सुमन देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की,
युंका जिला महासचिव संदीप कलूडा व निर्मल रांगढ के नेतृत्व में कई युवाओं ने ग्राम ठाकुरपुर व ग्राम खैंरी कलां से सदस्यता ली, कांग्रेस नेत्री रमा चौहान के नेतृत्व में कुछ महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की,
ऋषिकेश वार्ड नम्बर दो से नरेश गुप्ता ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ सदस्यता ली और ग्राम सभा खैंरीखुर्द के उप प्रधान रोहित नेगी के नेतृत्व में समाज सेविका श्रीमति भारती पोखरिया व नेहा ने सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्रमस्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,राजपाल खरोला,डा० के०एस० राणा,जय सिंह रावत,कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी,मदन मोहन शर्मा,हिमांशु बिज्ल्वाण,हर्षवर्धन शर्मा,वत्सल शर्मा,वरूण शर्मा,उत्तर प्रदेश के नेता प्रभाकर पाण्डेय,प्रधान जयेन्द्र रावत,
प्रधान ध्यान सिंह असवाल,पूर्व प्रधान सविता शर्मा ,जयपाल चौहान,धर्मपाल जेठुरी,पुरुषोत्तम रावत,मधु जोशी,प्रेम किशोर जुगरान,मुकेश मनोड़ी,आनन्द सिंह रावत,भगवती सेमवाल,राजाराम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें