देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड के इस संस्थान में फूटा कोरोना बम, 84 ट्रेनी IAS अफसर मिले कोरोना संक्रमित…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी यानी LBSNAA में कोरोना का बम फूटा है। यहां एक साथ 84 ट्रेनी आईएएस अफसर व एक अन्य को पॉज़िटिव पाया गया। इतनी बड़ी संख्या में एक संस्थान में कोविड केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी अफसरों को 7 दिन होम आइसोलेट में रखा गया है। 7 दिन बाद दोबारा सभी के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी अकादमी परिसर में आए थे। जिसमें से 442 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और कर्मचारियों का देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर RT PCR टेस्ट किया गया। वहीं, करीब 40 लोगों का मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में RT PCR टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम आई। जिसमें 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4482 नए केस सामने आए। यही नहीं, संक्रमण दर जो राज्य में पहले 11 फीसदी के आसपास थी, वह 13.50 फीसदी तक पहुंच गई। 24 घंटों में जो आंकड़े आए, उनसे भी राज्य में अच्छी खासी परेशानी पैदा हो रही है। राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 20,620 हो जाने और केसों की रफ्तार से स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
