देहरादून
हालात खतरनाक: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज मिले 791 नए मामले…
देहरादून: उत्तराखंड में एक फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जहाँ प्रदेश सरकार बढ़ते मामलों को लेकर कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है। वहीं कुछ लोग इन नियमों को अनदेखा भी कर रहे हैं। कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। लोगों में दहशत फिर से बढ़ती जा रही है। अगर यहीं हाल रहा तो प्रदेश में पिछले साल जैसे हालात बन सकते हैं। यदि कोरोना को लेकर लोग गंभीर नहीं हुए तो हालात फिर से बिगड़ सकते है। कुछ लोगों की लापरवाही के लिए आए दिन कोरोना के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। आज प्रदेशभर में 791 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं देहरादून से सर्वाधिक 303 कोरोना संक्रमित आए हैं। जबकि हरिद्वार से 185, नैनीताल से 107, टिहरी गढ़वाल 75 एवं ऊधमसिंहनगर जिले से 41 नए मामले आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा से छह, बागेश्वर से 11, चमोली तीन, चंपावत दो, पौड़ी गढ़वाल एक, पिथौरागढ़ 45, रुद्रप्रयाग पांच और उत्तरकाशी जिले से सात लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आए हैं। आज की हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 791 नए मरीज आए हैं, जबकि 351 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। आज सात लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ते हुए अब 3607 पर पहुंच गई है। कोरोनाकाल के प्रारंभ से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 103602 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 96647 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 1736 लोगों की मौत हुई है जबकि 1612 मरीज प्रदेश से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में अब तक कुल 2785288 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 93.29 प्रतिशत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
