देहरादून
Big Breaking: देहरादून में तेजी से फैल रहा कोरोना, सचिवालय में आईएएस अधिकारी मिले पॉजिटिव…
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के पैर सचिवालय तक पहुंच गए है। सचिवालय का एक आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। साथ ही CMO कार्यालय के एक डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं देहरादून के एक बड़े स्कूल के दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन स्कूल में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में बीती बुधवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 रही। पूरे प्रदेश में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जिसमें सचिवालय का एक आईएएस अधिकारी , CMO कार्यालय का एक डॉक्टर सहित दो स्कूली छात्र भी कोविड पॉजिटिव मिले है। इससे पहले देहरादून के दो स्कूल के छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि अभी कई जिलों में कोविड केस शून्य हैं।
वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से देहरादून में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। राजधानी में जो शख्स मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया जाएगा। अब जल्द ही बार्डर पर कोरोना टेस्टिंग शुरू होने की खबरे भी आ रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें