देहरादून
कोरोना: हैप्पी न्यू ईयर पर ही जनता से रूबरू हो पाएंगे सूबे के मुखिया, कोरोना से संक्रमित हुए मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए सभी अधिकारियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री अब अगले साल ही जनता से रूबरू हो पाएंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अब कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम के कुक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। खबर के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बड़ी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह के बाद यह सभी होम आइसोलेशन में ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी एहतियात के तौर पर आइसोलेट हो गए हैं।
वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 21 दिसंबर से विधानसभा का सत्र भी आहूत होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ना तो विधानसभा का सत्र अटेंड कर पाएंगे ना ही आम लोगों से मिल पाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि अब सीएम अगले साल ही आम जनता से रूबरू हो पाएंगे और सार्वजनिक रूप से कार्यक्रमों में शामिल हो पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel






