उत्तराखंड
बेकाबू होते हालात: कोरोना का बढ़ता कहर। आज मिले 2220 पॉजिटिव केस, 9 लोगों ने तोड़ा दम…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में 2220 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 1802 पहुंच गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 2220 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 24 घंटे में 9 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं 397 संक्रमित ही स्वस्थ हुए। वहीं करीब 98 फीसद से अधिक रही स्वस्थ होने की दर गिरकर 85.83 फीसद रह गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 116244 पहुंच गई है, जबकि में अभी तक 12484 एक्टिव केस है।
जिलेवार बात करे तो पहाड़ के जिलों में भी अब कोविड केस बढ़ने लगे हैं। आज देहरादून जिले में 914, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल जिले में 156, पौड़ी गढ़वाल जिले में 105, पिथौरागढ़ जिले में 29, रूद्रप्रयाग में 49, टिहरी गढ़वाल में 79, ऊधमसिंह नगर जिले में 131, उत्तरकाशी जिले में 23, अल्मोड़ा जिले में 55, बागेश्वर जिले में 15, चमोली जिले में 25, चंपावत जिले में 26 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना मरीजों में जिस प्रकार रोजाना वृद्धि हो रही है, उससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। यानि कि आम जन अपनी-अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण करते हुए कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें तो स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें