देहरादून
मुकाबला: कोरोना से मुकाबला करेगा कोविड कोटिंग, वायरस से सुरक्षित रहेगा आपका आशियाना
देहरादून। जी हां सही पढ़ा आपने प्रदेश में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। हाल ही में कोरोना संक्रमितों का मामला 35 हजार के पार पहुंच चुका है।
ऐसे में राहत की ख़बर यह है कि आप अपने आशियाने को वायरस से सुरक्षित कर सकते हैं। आप अपने आशियाने पर कोविड कोटिंग करवा सकते हैं,
इस कोटिंग से यह है कि वायरस अगर आपके घर मे या ऑफिस में प्रवेश कर रहा होगा तो यह कोविड कोटिंग आपके बॉडी गार्ड के रूप में काम करेगी, यानी यह कोटिंग वायरस से मुकाबला करेगा।
इसलिए रोज सैनिटाइजेशन के बजाय बेहतर उपाय यह है कि आप अपने घर में या फिर अपने ऑफिस में कोविड कोटिंग करवा सकते हैं।
आपको बता दें यह एक तरह का ऑर्गेनिक केमिकल होता है। इससे आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। इसे पानी के साथ आधा अनुपात में मिलाया जाता है
और हर तरह के आइटम पर इसकी कोटिंग की जाती है। खास तौर पर ऐसा सर्फेस, जिसे ज्यादा टच किया जा रहा हो , वहां यह कोटिंग करवाना ज्यादा जरूरी है।
एक बार की कोटिंग से तीन माह की सुरक्षा
इस कोटिंग को करवाने से आप अपने घर और आफिस को तीन माह यानी 90 दिन तक सुरक्षित कर सकते हैं।
जानिए कंहा से करवाये कोटिंग
उत्तराखंड में कोविड कोटिंग का काम विनीत रावत और मोहित रावत भी कर रहे हैं। इन दोनों ने मिलकर कंपनियों अभी ऋषिकेश नगर निगम महापौर के ऑफिस में कोविड कोटिंग का काम करवाया। इसके अलावा महापौर के ऑफिस और नगर निगम के विभागों में भी कोटिंग का काम करवाया गया।
इस कोटिंग का काम इससे पहले राष्ट्रपति भवन मैं भी हो चुका है। इसके अलावा उत्तराखंड के नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रप्रयाग के अलावा हिमाचल, पंजाब, बेंगलुरु समेत भारत के कई राज्यों में इसका काम हो रहा है।
आगर आप कोरोना से डट का सामना करना चाहते हैं और अपने घर और ऑफिस को वायरस से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो 98970 57026 पर मोहित रावत से संपर्क कर कोटिंग का काम करवाइए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें