देहरादून
Big News: हो गया तय, पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, देखें कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रसार-प्रचार में जुटी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव में जान फुंकने आ रहे है। पीएम मोदी का चार दिसंबर को उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। वह चार दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। देश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पीएम मोदी के इस दौरे की पुष्टि कर दी है। वहीं प्रधानमंत्री के इस दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में 20 दिसंबर के आसपास आचार संहिता लग सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया में पीएम मोदी का दौरा 3 दिसंबर को प्रस्तावित बताया जा रहा था, लेकिन अब 4 दिसंबर का समय तय होने की पुष्टि हो गया है। 4 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की देहरादून में एक बड़ी जनसभा होनी है. यह तय है कि इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव ही होगा. जिसमें वो आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं। लेकिन अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कोई चुनावी रैली नहीं की है। इस बार वह 2017 के बाद जनसभा को संबोधित करने वाले है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें