देहरादून
Dehradun News: देहरादून SSP की बड़ी कार्रवाई, इस चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, ये है मामला…
Dehradun News: देहरादून पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक चौकी इंचार्ज पर सख्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है। मामला FIR दर्ज नहीं करने और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिंदाल चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने चोरी हुए वाहनों की FIR दर्ज नहीं की और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो मामले में तुरंत एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को तत्काल निलंबित कर दिया है। कमल एक माह पहले ही बिंदाल चौकी के इंचार्ज बनाए गए थे। वहीं इस मामले की जांच सीओ सीटी नरेंद्र पंत को दी गई है।
बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी ने अन्य कर्मियों को साफ कहा है कि थाना और चौकियों में पहुंचने वाले पीड़ितों की सुनवाई अगर सही ढंग से नहीं हुई और उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है, तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
